Events and Activities Details
Event image

Placement cell 4 days workshop


Posted on 23/11/2023

राजकीय महिला महाविद्यालय, लाखन माजरा के प्लेसमेंट सैल द्वारा चार दिवसीय कार्यशाला का आज समापन किया हुआ। इस कार्यशाला को श्रीमती इंदु सपरा के कुशल निर्देशन में प्लेसमेंट सैल व टाइम इंस्टिट्यूट, रोहतक के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यशाला के चौथे व अंतिम दिन का विषय रीजनिंग रहा। टाइम इंस्टिट्यूट, रोहतक से श्री विकास अहलावत ने छात्राओं को रीजनिंग संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं की सहभागिता असाइनमेंट के जरिये सुनिश्चित की। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या श्रीमती इंदु सपरा द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए प्लेसमेंट सेल को बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्लेसमेंट संयोजक श्री विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ सुनीता, डॉ सुनील धनखड़, डॉ राकेश कुमार,डॉ प्रदीप मान, डॉ बलराम, श्री अरुण कुमार, श्रीमती सोनी, श्री विजेंदर कुमार व अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।