Events and Activities Details
Event image

Tree plantation on NSS day


Posted on 22/09/2023

पृथ्वी को हरी भरी बनाने के लिए पौधे लगाए। पेड़ पौधे ही धरती पर जीवन का आधार है। राजकीय महिला महाविद्यालय लाखन माजरा में एन एस एस दिवस के उपलक्षय में महाविद्यालय परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम आवंला,इमली, नीम, पीपल व बरगद के पेड़ लगाए गए। प्राचार्या डॉ. इंदु सपरा ने इस अवसर पर जीवन में पौधारोपण का महत्व बताते हुए, एनएसएस स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए और उनके देखभाल करते हुए समाज को भी इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देने के लिए जागरूक करें। एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा व श्रीमती मोनिका कौशिक ने इस पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. अंजली मान, डॉ. नविंद्र व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।