Events and Activities Details
Event image

National Sports Day 29 Aug 2024


Posted on 04/09/2024

जकीय महिला महाविद्यालय लाखन माजरा में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय लाखन माजरा में मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसका कुशल निर्देशन खेल समिति के अध्यक्ष श्री जोगेंद्र ने किया। जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे कि 100 मीटर दौड़ , मटका दौड़ , मेंढक दौड़ ,3 पाँव दौड़ , रस्सा कस्सी ,लंबी कूद ,बेलन फेंक, रस्सीकूद और बेडमिंटन आदि। इस मौक़े पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इन्दु सपरा ने छात्राओं को जीवन में खेल के महत्व से अवगत करवाया और छात्राओं को ऐसी खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनका सर्वांगीण् विकास संभव हो सके। रस्सा कस्सी में अंतिम वर्ष की छात्राएँ विज़ेता रही। लंबी कूद और बेलन फेंक में मोनिका विजेता रही।मेंदक दौड़, रस्सी कूद और तीन पाँव दौड़ में वर्षा एवं शीतल मटका दौड़ में विजेता रही। इस मौक़े पर कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।